आँसू बारिश की तरह हैं ,
वे हमारी मिट्टी को ढीला करते हैं ,
ताकि हम अलग-अलग दिशाओं में बढ़ सकें
आँसू बारिश की तरह हैं ,
वे हमारी मिट्टी को ढीला करते हैं ,
ताकि हम अलग-अलग दिशाओं में बढ़ सकें
रात के आँसू दिन की मुस्कुराहट के बराबर होते हैं!
क्या कहूँ किस तरह से जीता हूँ! ,
गम को खाता हूँ ,
आंसुओं को पीता हूँ!
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रखना ,
मेरी मां का दामन खुशियों से भरा रखना! ,
जन्मदिन मुबारक हो मां!
एक हस्ती है जो जान है मेरी ,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी ,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे ,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी ,
हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी!
माँ तेरी याद सताती है ,
मेरे पास आ जाओ ,
थक गया हूँ ,
मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे ,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था ,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था!
तुम्हारी आशिकी को दिल पे सजाये बैठे हैं ,
पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे
आशिकी को मेरी तुम ,
पागलपन बता कर टाल देते हो ,
मेरी मोहब्बत को कुछ ,
इस तरह से मज़ाक में उड़ा देते हो!
अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है ,
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है
बहत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने ,
पर दर्द महसूस ही नहीं होता
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में ,
तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया!