फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात 😞,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात! 💧
फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात 😞,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात! 💧
कुछ के साथ तो आंसू झलकते हैं 😢,
दूसरों के साथ आँसू अदृश्य हैं! 💧
अदृश्य आँसुओं को पोंछना 😭💧,
सबसे कठिन है 💧,
बस इसे बाहर आने दो! 💔😞
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है 🎂,
मेरी माँ की बदौलत है ❤️,
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु 🎁,
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है! 🥳,
Happy Birthday MOM 👩👧👦
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो 👩👧👦🥳,
दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो 🎁,
वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है 🥳,
वो जो बच्चो के लिए जिए माँ ही तो है! 👩👧👦,
माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎁🎂
जीवन की हर निराशा में छिपी हुई ❤️,
एक उम्मीद की किरण हो तुम मां 👩👧👦🥳,
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्यारी माँ! 🎁❤️
मेरी आशिकी को लोग पागलपन बताते हैं ❤️,
मैं तेरे साथ जब चलता हूँ तो लोग जल जाते हैं! ❤️😍
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते है लेकिन ❤️,
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है 😘🎶
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे 🎶,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले! 😍💞
वो नहीं आएगी जानता हूँ 😭,
पर दिल मानता नहीं 😢
लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है ❤️,
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है! 😭💔
इंतज़ार बहुत कर चूका हूँ ❤️😢,
अब फिर से इंतज़ार ही करना है ❤️😞,
हर झूठ को सच मान चूका हूँ 😭,
अब सच को झूठ मानना है ❤️😞