Shayari Town
All Categories
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा ,तू संगमरमर की मूरत है ,तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ ,तू इतनी खूबसूरत है
Advertisement
तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा ,पर मेरे जैसा आशिक कोई और न होगा!
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ ,मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है ,जो तुम जैसा हो!
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी ,खूबसूरती की तारीफ करु ,फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी ,तेरा दीवाना ना हो जाए!
Notifications